नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है। वह आज शिक्षामित्रों से मिलने वाले हैं। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, पांच शिक्षामित्रों का चयन कर उनका पास जिला प्रशासन ने बनवाया है। प्राथमिक शिक्षामित्र कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में शिक्षामित्र बनारस पहुंच चुके हैं।
इसमें शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, प्रतिमा दुबे, सीमा मिश्र, स्मिता राय और अजय कुमार सिंह के नाम शामिल हैं। अमरेंद्र दुबे ने बताया है कि जिला प्रशासन ने शनिवार को सुबह से सात से नौ बजे के बीच मिलाने की बात कही है।
कई जिलों के शिक्षामित्र प्रधानमंत्री की शांहशाहपुर में होने वाली सभा में शामिल होंगे। उनकी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मंच से शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के बारे में कुछ कहें।