28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​शराब और बीयर की दुकानों के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू, 28 तक है मौका

उत्‍तर प्रदेश सरकार का फैसला
लखनऊ.उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों के आॅनलाइन आवेदन मांगे जाने का फैसला लिया है। यह आवेदन दो चरणों में मांगे जा रहे हैं। इसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी।

पहले चरण में 28 फरवरी तक आवेदन का मौका

आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती कल्पना अवस्थी ने बताया कि प्रथम चरण आॅनलाइन आवेदन की अवधि 20 फरवरी सुबह 10 बजे से 28 फरवरी शाम सात बजे तक निर्धारित की गयी है। ई-लाटरी 05 मार्च को शुरू होगी और स्थल का निर्धारण स्थानीय जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

इसी प्रकार दूसरे चरण के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की अवधि सात मार्च से प्रारम्भ होकर 12 मार्च तक रखी गयी है। ई-लाटरी की तिथि और समय 14 मार्च से शुरू होगा और स्थल का निर्धारण जिलाधिकारी करेंगे। श्रीमती कल्पना अवस्थी ने बताया कि ई-लाटरी में आवेदन करने के लिए निर्धारित वेबसाइट पर लाॅग इन कर रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन किया जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें