28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

​शिक्षक संघ चुनाव का बिगुल बजते ही शिक्षको की भीड़ उमड़ पड़ी,गोंदलामऊ में 230 वोटों से इम्तियाज अली हूऐ विजयी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

विकास खंड गोंदलामऊ में शिक्षक संघ चुनाव का बिगुल बजते ही शिक्षको की भीड़ उमड़ पड़ी । अपना अध्यक्ष चुनने के लिए शिक्षकों में होड़ लगी रही वोट डालने के लिए शिक्षको में  पहले हम पहले हम का खेल सुरु हो गया जिससे भीड़ बढ़ते देख मौके पर मौजूद चुनाव समिति व संदना पुलिस के द्वारा लाइन लगवाई गयी देखते ही देखते लाइन कम से कम दो सौ मीटर लंबी लग गयी ।

गोंदलामऊ ब्लॉक के शिक्षा संघ के लिए दो मजबूत दावेदार खड़े हुए थे । जिसमे अंजली जायसवाल व इम्तियाज अली दोनो अपनी मजबूत दावेदारी के साथ खड़े रहे। इत्तफाक से दोनो एक ही संकुल के अंतर्गत आते है व दोनो ही प्रधानाध्यापक है और आज की तारीख में दोनों ही पूर्व में गोंदलामऊ ब्लॉक के शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है।
शिक्षक संघ चुनाव की मध्यस्ता शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह के द्वारा की गई जिला अध्यक्ष के द्वारा गोंदलामऊ अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तीन पर्यवेक्षक व दो सहायक भेजे गए थे जिसमे हंसराज वर्मा अध्यक्ष महमूदाबाद,संदीप यादव अध्यक्ष मछरेहटा,दिनेश मिश्रा मंत्री मछरेहटा,अंजली शुक्ल,सुनील यादव मछरेहटा के द्वारा की गई जिसमे सभापति भगवान बक्श सिंह गोंदलामऊ के अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न कराया गया  । जिसमे 550 शिक्षकों ने मतदान किया हर शिक्षक ने  150 -150 रुपया शुल्क दिया जिससे मतदान करने का अधिकार प्राप्त हुआ ।जिसमे 513 शिक्षक-शिक्षिकाये व 37 पुरको के वोट पड़ने थे ।

चुनाव का समय ग्यारह बजे से दो बजकर तीस मिनट तक रहा जिसमे कुल 488 वोट पड़े। बहत्तर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नही किया ।जिसमे से दो मत अनवैलिड हो गए । जिसमे से इम्तियाज अली को 358 मत  व अंजली जायसवाल को मात्र 128 वोट के साथ हार का सामना करना पड़ा ।इम्तियाज अली को 230 मतो के रिकार्ड अंतराल से जीत हॉसिल हुई ।व मंत्री पद के लिए सुनील कुमार निर्विरोध चुने गए ।

दोनो ही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार स्वक्ष छवि के रहे है : 

अपनी स्वछ छवि का लोहा मनवाने वाली अंजलि जायसवाल प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद की प्रधानाध्यापिका है ।इससे पहले 2005,6 में अंजली जी अध्यक्ष थी लेकिन अविस्वास प्रस्ताव के चलते अध्यक्ष पद की कुर्सी गवानी पड गयी थी । और आज भी अंजली जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा ।

वर्ष 2003 के तत्कालीन बीएस सीतापुर राधा कृष्ण शुक्ला ने अंजलि जायसवाल को आदर् शिक्षिका की उपाधि से नवाजा था।

वही दूसरी उम्मीदवार इम्तियाज अली अपनी अध्यक्षता का लोहा पिछले छह वर्षो से अध्यक्ष के पद पर कायम रहे है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें