28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो महीने पहले हुई चोरी का हुआ खुलासा ! 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेंधारिया निवासी ब्रजेश पुत्र इंन्द्रपाल के घर में उन्नीस जून की रात को पचपन हजार नगद व एक जोड़ी झुमकी,दो जोड़ी  पायल,नौअंगूठी,चार मंगलसूत्र एक झाला व अन्य सामान चोरी हुआ था जिसकी तहरीर ब्रजेश सिंह पुत्र इंद्रपाल ने संदना थाने में दी थी इंदरपाल लखनऊ में सेल्समैनी का काम करते है  तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा पंजिक्रत कर लिया गया था जिसमे बाद में मामला प्रकाश में आया की छोटा पासी पुत्र शंकर पासी निवासी खंजरपुर भेलवा थाना संदना ने चोरी की है पुलिस के द्वारा अभियुक्त के घर कई बार घर मे दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया ।सोमवार की रात मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अभियुक्त छोटा पासी पुत्र शंकर पासी को रालामऊ तिराहे से एसआई सियाराम चौरसिया हमराही सीआई गौरव सिरोही  ने अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी के पास से मौके पर एक जोड़ी पायल व पांच हजार नगद रुपया बरामद हुआ है 

इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ल ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें