लखनऊ,दीपकठाकुर। राजधानी में मंगलवार को हुई दो सगी बहनों की निर्मम हत्या का खुलासा एसएसपी दीपक कुमार ने 24 घंटे में ही कर दिया | पारा इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था | जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि दोनों बेटियों की हत्या पड़ोस में रहने वाले बड़े बेटी के प्रेमी ने की थी।
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद प्रेमी ने गुमराह करने के लिए वारदात को लूट का रूप दे दिया | जानकारी के मुताबिक बड़ी बेटी आरती नए दोस्त के साथ एक दिन पहले बाहुबली-2 फिल्म देखने गई थी | नए दोस्त के साथ लड़की की नजदीकी उसके सनकी प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुई और सनकी प्रेमी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। फिलहाल पुलिस ने पड़ोसी प्रेमी युवक को किया गिरफ्तार कर लिया है।
ये खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है जिसको पकड़े गए सनकी अपराधी ने कुबुल भी किया है मगर इससे रिटायर्ड फौजी लाल बहादुर के परिवार को क्या हासिल होगा जिसके घर की खुशियां ही छीन ली गई परिवार की दो होनहार बेटियों को एक सनकी की सनक ने उनसे हमेशा हमेशा के लिए दूर कर दिया।
इस पूरे मामले में पुलिस की सक्रियता काबिले तारीफ है जिसने घटना का खुलासा इतने कम समय रहते कर दिया और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया इस डबल मर्डर से फैली सनसनी में हत्या का ये एंगिल निकलेगा इसके कयास तो लगाए जा रहे थे पर यकीन नही होता कि चाहत पागलपन का ऐसा भयानक रुप भी ले सकती है।