सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर क्षेत्र पंचायत बिसवां की सपा प्रमुख दीपा यादव के विरुद्ध सत्ता पक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आखिरकार पारित हो गया।पुलिस प्रशासन की छावनी बने ब्लाक कार्यालय के अंदर बंद कमरे मे मीडिया के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध था।सोमवार तक माना जा रहा था कि सत्ता पक्ष को मुह की खानी पड़ेगी। परंतु रातो रात ऐसा पासा पलटा कि सपा प्रमुख के विरुद्ध लाया गया प्रस्ताव पारित हो गया। ब्लाक प्रमुख के समर्थन मे मात्र 4 वोट ही पड़ सके। क्षेत्र पंचायत के 140 सदस्यों मे से 82 सदस्य मौजूद थे।जबकि कोरम पूरा होने के लिए 71 सदस्यों की जरुरत थी। बैठक मे वर्तमान ब्लाक प्रमुख दीपा यादव के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश वर्मा ने अविश्वास का प्रस्ताव रखा। जिस पर हुए मतदान मे प्रस्ताव के समर्थन मे 78 मत व विपक्षी दीपा यादव के समर्थन मे 4 मत पड़े। जिससे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया।उपजिलाधिकारी दीपेंद्र यादव ने निष्पक्ष मतदान होने का दावा किया है। जबकि भाजपा विधायक महेंद्र सिंह यादव ने इसे पार्टी व जनता की जीत बतायी है। इस पराजय से पूर्व विधायक रामपाल यादव को फिर से करारा झटका लगा है। पहले विधायकी में दूसरा ब्लाक प्रमुखी में ।