लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 32 मासूम बच्चों समेत कुल 63 लोगों की मौत पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने तीखा हमला बोला है। साक्षी महाराज ने मासूमों की मौत को नरसंहार बताया है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अपील की है।
साक्षी महाराज ने कहा कि इसमें मुझे कोई भी टिप्पणी करने की आवश्यक्ता नहीं है। 2 दिन पहले ही योगी जी वहां होकर आए थे। ये उनके क्षेत्र का मामला है। वह जाते ही रहते हैं। बहुत समझदार और संवेदनशील हैं योगी जी। अब जो बच्चे चले गए हैं उन्हें लाया नहीं जा सकता है। यह मामला नरसंहार है।