सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के आदेशानुसार वांछित वारंटी पुरस्कार घोषित एवं जिलाबदर अपराधियों हेतु गिरफ्तारी का अभियान चलाया गया था, जिससे चलते उच्चाधिकारियों के गण के आदेश के अनुपालन का अटरिया थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह द्वारा तत्परता से अभियान चलाया गया उनके साथ उनकी पुलिस टीम SI मनीष कुमार, कांस्टेबल मेराज हुसैन समेत सभी लोग थाना क्षेत्र में मासूम थे मुखबिर की सूचना के आधार पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए जिला बदर अभियुक्त सर्वेश पुत्र बिंद्रा निवासी छोटी पुरवा मजरा बास खेड़ा थाना अटरिया तहसील सिधौली जिला सीतापुर को आज 8:00 बजे अंबेडकर प्रतिमा छोटी पुरवा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त उत्तर प्रदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर के आदेश दिनांक 21-8-17 से 6 माह हेतु जिला बदर किया गया था, जिस के अनुपालन में अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र इटाउँजा लखनऊ मैं अपने रिश्तेदार राकेश पुत्र रामदीन के घर रहना बताया गया था , परंतु उक्त आदेश का अनुपालन ना करने पर अपने ग्राम छोटी पुरवा थाना अटरिया में रह रहा था जो उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण 1970 की धारा 10 का दंडनीय अपराध है अतः अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर मु. अ. सं. 278/17 धारा – 10 गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जेल भेज दिया गया की अटरिया द्वारा किए गए कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा की जा रही है