सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आजम खान:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
खैराबाद।11जनवरी।स्थानीय बी सी एम अस्पताल के निकट करबलापुरूवा मोड के पास अपनी मोटर साईकिल से अपने घर वापस जा रहे युवक को मोटर साईकिल सवार तीन लोगो ने गोली मारकर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गये।घायल युवक ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस तथा थानाध्यक्ष ने युवक को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा जहाँ से उसे ट्रामा से न्टर लखनऊ रेफर किया गया है।युवक के चचेरे भाई ने थाने मे घटना की तीन लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर देकर गिरफ्तारी की माँग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिन मे तीन बजे शत्रोहन 18 पुत्र ननके निवासी ग्राम मिश्राखेडा थाना रामकोट इसी गाँव के निवासी इरफान को खैराबाद मे रिश्तेदारी मे छोडकर वापस घर जा रहा था तभी मोटर साईकिल सवार तीन युवको ने उसे गोली मारी जो कि उसकी बायी कोख के पास जाकर लगी।युवक को उपचार हेतु लखनऊ ट्रामा सेन्टर भेजा गया है।घायल युवक के चचेरे भाई इसी गाँव के निवासी राजेश पुत्र रामस्वरूप ने लिखित तहरीर देकर इसी गाँव के निवासी असलम पुत्र हनीफ रसूल व रहमत पुत्र सैफुल्लाह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है जिसमे घटना का मूल कारण पुरानी रंजिश दर्शायी गयी है।थानाध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।