सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां वर्षो से जर्जर बिजली तारो का दंश झेल रहे नेरी उपभोक्ताओ के लिए खुशखबरी अब गांव मे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने के लिए विघुत विभाग द्वारा नेरी मे जो जर्जर तार है उन्हे बदलने का कार्य शुरू हो गया है गांव के अन्दर कुछ जगह पर बहुत ही पुराने जर्जर तार थे जिसके चलते गांव के अन्दर स्पारकिग तथा बार बार तार टूट कर नीचे गिर जाते थे जिससे गांव के लोगो को जानमाल का भी खतरा बना रहता था जिसकी सूचना ग्रामीणो ने क ई बार विघुत पावर हाउस नेरी को दी अब जाकर के विघुत विभाग ने गांव मे जहा जहा विघुत पोलो पर जर्जर लाइन थी उसे अपने कर्मचारियो द्वारा बदलवाने का कार्य शुरू करा दिया है गांव के अन्दर तार बदले जा रहे है ।
इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान राधामुकेश मिश्रा से बात हुई तो कहा कि जर्जर तार बदले के लिए नेरी जेई व अभिषाषी अभियंता से भी कहा था आज विघुत विभाग के द्वारा तार बदले जा रहे है।
बाक्स
इस सम्बन्ध मे जेई प्रमोद कुमार सिंह से बात की गई तो बताया कि अब स्पारकिग एव लो बोल्टेज बार बार तार टूट कर गिरने ये नही हो तथा सुचारू रूप से विघुत सप्लाई मिलेगी ।