28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

​सीतापुर G.R.P पुलिस ने डैकैत गैंग का  किया खुलासा

सीतापुर:अनूप पाण्डेय,NOI। G.R.P पुलिस S.O आशीष चंद्र त्रिपाठी उपनिरीक्षक  रविन्द्र पाण्डेय चार महीने से फरार डकैती का मुल्जिम को किया ग्रिफ्तार ।

दरसल 2 दिसम्बर 2016 व् 5 दिसम्बर 2016 को जननायक स्प्रेस से लूट डकैती के आरोपी में 4 आरोपियो को मौके से ग्रिफ्तार किया गया था जिनके नाम लाल बहादुर ,अम्बिका गौड़,संजय मिश्रा ,कौसर को गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जिनमे से एक अभुक्त  भाग निकला था जिसको कल रात मुखबिर की सुचना पे G.R. P. S.O. आशीष चन्द्र त्रिपाठी उप निरीक्षक रविन्द्र पाण्डेय ने  सीतापुर रोडवेज बस स्टाप से ग्रफ्तार किया जो की बस से कही बाहेर जाने की फ़िराक में था जिसका नाम लाल बहादुर चौहान पुत्र फौजदार निवासी  बीजापुर  थाना झगरौरा जनपद  देवरिया  का रहने वाला है अपराधी को ग्रफ्तार कर न्यायलय सीतापुर समक्ष पेस किया गया जहाँ माननीय न्यायलय के आदेश से मुकदमा संख्या 121/16,122/16,123/16,धारा 395,397,412  I.p.c. तहत मकदमा  सुनवाई करके जिला कारा गार भेजा गया जिसके पास 960 रूपये बरामत हुए 

इस डकैतो का लीडर संजय मिश्रा पुत्र किशोरी लाल मिश्रा निवाशी विहट गौड़ थाना रामकोट जिला सीतापुर का  था जो की पहले ही G.R.P.पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया गया था

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें