पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत के डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम को रेप का दोषी करार देने के बाद हरियाणा और पंजाब में भारी हिंसा फैल गई है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की स्थिति के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी है। खट्टर ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।
खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि स्थिति की निगरानी की जा रही है। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने पंचकूला में सैकड़ों वाहनों में आग लगी दी। इस घटना में 26 लोगों की मौत की भी खबर है। केंद्र सरकार खट्टर सरकार से काफी नाराज है। केंद्र ने कहा है कि सरकार रहीम के समर्थकों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही।
हां इतने मर चुके और फिर तुम लोगों का ये ड्रामा। भाग जाओ किसी और को चलाने दो सरकार तुमसे न होगा। वोट दिलवाया था इस बाबा ने BJP को तो उसका एहसान भी तो चुकाना है न। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए सरकार को डेरा समर्थकों से निपटने के लिए हथियार के भी इस्तेमाल करने की बात कही थी। बाबा समर्थकों ने पंचकूला में जमकर बवाल काटा है। यहां तक कि पुलिस को कई बार उन्होंने पीछे तक खेदड़ दिया।