टीवी के फेमस स्टार और घर व बाहर सभी के चहेते कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी इस बार बिग बॉस के घर से बाहर हो गए है (तस्वीर,साभार-यूट्यूब)
मुंबई,16 दिसंबर: बिग बॉस के घर में हमेशा कुछ ऐसा होता है जो आपकी सोच से भी परे हो और इस बार का एविक्शन भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बिग बॉस अब अपने अंतिम महीने में पहुंच चुका है और हर बार की तरह इस बार भी एलिमिनेशन राउंड बहुत इंटरेस्टिंग होने जा रहा है या यूं कहें कि आपको जानकर बिग शॉक लगेगा कि इस बार घर से बेघर कौन होने जा रहा है। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इस हफ्ते घर से बेघर होने वालों की लिस्ट में शिल्पा शिंदे, प्रियांक शर्मा, हितेन तेजवानी और लव त्यागी का नाम शामिल है और समयधारा ने कल ही आपको बताया था कि सेफ होने के लिए शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिले है और शिल्पा के बाद लव त्यागी को दर्शकों का सबसे ज्यादा लव मिला है। तीसरे नंबर पर प्रियांक शर्मा रहे है और सबसे कम वोट मिले है हितेन तेजवानी को। तो वोटिंग के लिहाज से हितेन तेजवानी को घर से बाहर होना चाहिए और आज इस बात की पुष्टि भी हो गई है। जी हां, टीवी के फेमस स्टार और घर व बाहर सभी के चहेते कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी इस बार बिग बॉस के घर से बाहर हो गए है। ये खबर वाकई बहुत चौंका देने वाली है,लेकिन सच है।
अब सबसे ज्यादा मजा तब आएगा जब घरवालों के सामने इस वीकेंड सलमान खान कहेंगे कि हितेन तेजवानी आप बाहर आ जायें क्योंकि उस समय हितेन से कहीं ज्यादा शक्ल विकास गुप्ता की देखने लायक होगी। गौरतलब है कि विकास गुप्ता ने हमेशा लव त्यागी को घर से बाहर देखना चाहा है और माना है कि लव त्यागी इस शो में आगे जाने लायक नहीं है,हालांकि उनकी इस बात पर सहमति कई बार खुद लव के कथित दोस्तों हिना खान और प्रियांक शर्मा ने भी जताई है और अब जब घरवालों को पता चलेगा कि इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद भी हितेन तेजवानी को सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बाहर होना पड़ रहा है तो उनका रिएक्शन देखने लायक होगा। अभी कल के ही एपिसोड में विकास गुप्ता ने कहा था कि उन्हें 50% नहीं बल्कि 99% यकीन है कि लव त्यागी घर से बाहर हो जाएगा और अब जब विकास को पता चलेगा कि उनकी हां में हां मिलाने वाले हितेन तेजवानी को दर्शकों ने आउट कर दिया है तो विकास का चेहरा देखने लायक होगा।
जी हां, घर वालों को भले ही लगता हो कि लव सबसे वीकेस्ट है लेकिन बाहर वाले यानि दर्शक तो लव को बेहद लव दे रहे है और उन्हें शिल्पा के बाद सबसे ज्यादा वोट मिल रहे है। तीसरे नंबर पर प्रियांक शर्मा को सेफ किया गया है और चौथे नंबर यानि सबसे कम वोट मिले है- हितेन तेजवानी को। जी हां, हितेन को घर में और बाहर टीवी इंडस्ट्री के लोग भी बोल रहे थे कि विनर हो सकते है लेकिन हैरतअंगेज तरीके से यह बात सामने आई है कि हितेन तेजवानी को सबसे कम वोट मिले और हितेन तेजवानी इस हफ्ते घर से बाहर हो गए है और दर्शकों ने तो ‘लव’ को लव देकर बचा लिया।
गौरतलब है कि क्यूट फेस वाले लव त्यागी गुड़गांव (वर्तमान में गुरूग्राम) से है और पेशे से इंजीनियर है। लव त्यागी बिग बॉस के घर में आने से पहले पेप्सी में भी काम कर चुके है।
वैसे दर्शकों ने तो इस हफ्ते हितेन तेजवानी को सबसे कम वोट देकर दिखा दिया है कि विकास का फॉलोअर बनकर हितेन का गेम खेलने का अंदाज उन्हें पसंद नहीं आ रहा था। हालांकि अभी कुछ दिन से हितेन अपना असली रंग दिखाने लगे थे और थोड़ा खुलकर खेल ही रहे थे कि दर्शकों ने उन्हें घर से बाहर कर दिया।
हितेन तेजवानी शुरू से ही काफी संभलकर खेल रहे थे और वे इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट थे जो सबसे कम नॉमिनेशन में आएं और वहीं एक ऐसे कंटेस्टेंट रहे जिन्हें घर के अंदर सभी पसंद कर रहे थे,लेकिन बिग बॉस के दर्शकों को उनका ये सेफ गेम प्ले करना शायद पसंद नहीं आया और विकास गुप्ता के इशारों पर चलकर तो हितेन तेजवानी ने अपनी रही-सही इंडिपेंडेंट इमेज भी खराब कर दी और शायद इसी के चलते उन्हें लव त्यागी जैसे कॉमनर से भी कम वोट मिलें और इस वीकेंड हितेन तेजवानी घर से बाहर हो गए।
वैसे आपको क्या लगता है हितेन तेजवानी का घर से बाहर होना सही है या नहीं? अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में देकर हमें जरूर बताएं।
बिग बॉस से जुड़ी हर लेटेस्ट खबर और अनसीन स्टोरी के लिए पढ़ते रहे समयधारा