इलाहाबाद। इलाहाबाद में सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने बसपा नेता राजेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं बीएसपी नेती की मौत की सूचना मिलने के बाद आज सुबह कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आगजनी शुरू कर दी।सैंकड़ों की तादद में मौजूद बीएसपी कार्यकर्ताओं ने यूपी रोडवेज की बस में तोड़फोड़ करते हुए बस को आग के हवाले कर दिया।
वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया।मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.यादव बीते विधानसभा चुनाव में भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है। बसपा नेता राजेश कुमार यादव की हत्या कर्नलगंज इलाके के इलाहाबाद युनिवर्सिटी के ताराचंद हॉस्टल के पास गोली मारकर की गईहै। उस दौरान बदमाशों ने मृतक की फॉर्च्यूनर गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ भी की है।