लखनऊ ,एजेंसी । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को महाराजगंज एवं कुशीनगर की चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वह महाराजगंज में 2 और कुशीनगर में 5 कुल 7 सभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
यहां हैं सीएम की जनसभाएं
अखिलेश यादव महाराजगंज जिले में विधानसभा क्षेत्र फरेंदा एवं नौतनवां से प्रत्याशियों वीरेंद्र चौधरी और कौशलेन्द्र सिंह ‘मुन्ना’ के लिए 11:25 बजे डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज में संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। वह दोपहर 12:20 बजे बाबू सत्यवादी इंटर कालेज जहदा बाजार में सिसवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिवेंद्र सिंह के लिए सभा करेंगे।
कुशीनगर में 5 जनसभाएं
वहीं अखिलेश कुशीनगर में मुख्यमंत्री दोपहर 1:15 बजे खड्डा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजेन्द्र पाल सिंह के लिए किसान इंटर कॉलेज खड्डा में जनसभा करेंगे। विधानसभा क्षेत्र राम कोला से प्रत्याशी पूर्णमासी देहाती के लिए दोपहर 2:00 बजे कनौजिया इंटर कॉलेज, कप्तानगंज में जनसभा करेंगे। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के लिए दोपहर 2:45 बजे महावीर इंटर कॉलेज, पावानगर में अखिलेश चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र कुशी नगर से प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के लिए दोपहर 3:30 बजे मालती पांडेय इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। भलुही मदारी पट्टी, कसया में और हाटा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राधेश्याम सिंह के लिए 4:15 बजे गांधी इंटर कॉलेज का खेल मैदान, हाटा में चुनावी सभा कर साइकिल का बटन दबाने की जनता से अपील करेंगे।