लखनऊ । अखिलेश यादव लखनऊ में अभिषेक मिश्रा और अनुराग भदौरिया के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे हैं. अनुराग भदौरिया और अभिषेक मिश्र ने इसके पूर्व सभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने पीएम मोदी द्वारा मेट्रो पर तंज कसने पर भी जवाब दिया।
अखिलेश यादव ने मांगे गठबंधन के लिए वोट
अखिलेश यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि अनुराग कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और सपा का समर्थन है। इनको जीताने का काम करें और सरकार बनवाएं,उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि जनता की बात कोई सुनता, सभी मन की बात करते हैं, उन्होंने कहा कि सारे नौजवान साइकिल चलाना जानते हैं। कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए डायल 100 की व्यवस्था की गई है,उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लिए ये चुनाव महत्वपूर्ण हैं।
मेट्रो के सवाल भी अखिलेश ने दिया जवाब
अखिलेश ने कहा कि जनता के लिए यूपी चुनाव महत्वपूर्ण है, बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं है। हमनें नोटबंदी के दौरान मरे हुए लोगों को 2 लाख रु का मुआवजा दिया, बीजेपी सरकार ने देश को परेशान करने का काम किया है। मेट्रो बनाने को लेकर पीएम मोदी सवाल उठा रहे हैं,अगर आपको मेट्रो पर बैठना है तो रेलवे से अनुमति दिलाएं, मेट्रो जरुर चलेगी और आप उसकी सवारी कर सकेंगे, पहला चरण का चुनाव ख़त्म हुआ है और तीसरे चरण के बाद बीजेपी नेताओं को ब्लड प्रेशर चेक कराना पड़ेगा। सभी को सुविधाएँ मिलेगी, घोषणापत्र में हम सभी का खयाल रख रहे हैं।