28 C
Lucknow
Monday, December 30, 2024

अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं है……यशपाल

अखिलेश यादव से मेरा कोई मतभेद नहीं है……यशपाल

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच :(NOI) आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिये मेरी पार्टी किसी भी बड़े राजनैतिक पार्टी के गठबंधन के साथ मिल कर चुनाव लड़ सकती है है।ये बात पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने बहराइच के एक दिवसीय दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुये कही।शिवपाल यादव बहराइच में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये आये थे।पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये शिवपाल ने स्पष्ट किया कि उनका सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ कोई मतभेद नही है और सम्भव है कि वह भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के मिशन में सपा के साथ मिलकर भी उसका मुकाबला कर सकते हैं।उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय से इन्कार करते हुए आगे कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है,प्रदेश में जंगल राज कायम है अपराध और अपराधियों का बोलबाला है,मंहगाई चरम पर पहुंच गई है जिसके फलस्वरूप आम जनता से लेकर व्यापारी तक परेशान हैं,कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में भी सरकार पूरी तरह फेल रही है और आम जनता व मजदूर पेशा लोगों को रोटी के लाले पड़ गये।शिवपाल यादव का बहराइच पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया जिसके अंतर्गत घाघराघाट पहुंचने पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया तथा बहराइच पहुंचते हुये रास्तों में भी कई जगह उनका स्वागत किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें