28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

अखिलेश राज में कोतवाल को दी थी जान से मारने की धमकी, योगी राज में गिरफ्तार

SP leader threatens to kill Kotwal during Akhilesh time, arrested in Yogi Raj

नई दिल्ली, एजेंसी। सूबे में अब योगी राज का असर दिखने लगा है। बीते वर्ष आजमगढ़ कोतवाली में घुसकर तत्कालीन शहर कोतवाल मो. ईसा खां को जान से मारने की धमकी देने वाले सपा नेता और ब्लॉक प्रमुख रन्नू यादव को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। रन्नू यादव सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव का भतीजा है। कोतवाली पुलिस ने विमती गांव से पल्हनी ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव को गिरफ्तार किया। वहीं रन्नू के दो समर्थकों ने गुरुवार को अदालत में समर्पण कर दिया। तीनों आरोपियों को अदालत ने जेल भेज दिया।

शहर कोतवाली पुलिस अब पूछताछ के लिए इन तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अनिल राय आकाशवाणी वाराणसी में वरिष्ठ टेक्निशियन के पद पर तैनात थे। 24 मई 2016 को अनिल राय किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर गए थे। वहां से रात को रोडवेज की बस से वाराणसी जा रहे थे।

रास्ते में शहर कोतवाली क्षेत्र के विमती गांव में अज्ञात बदमाशों ने अनिल राय की हत्या कर दी थी। 25 मई को अनिल राय की लाश बरामद हुई। घटना की जानकारी होने पर अनिल के परिवार के लोग कोतवाली पहुंचकर उनकी पहचान की थी। घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी।

दो आरोपी समर्थकों ने अदालत में किया सरेंडर

घटना की विवेचना कर रहे तत्कालीन शहर कोतवाल मो. ईसा ने पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के भतीजे और पल्हनी ब्लाक प्रमुख रन्नू यादव को थाने बुलाया। कोतवाल के इस बात से नाराज होकर रन्नू यादव 31 मई 2016 की रात करीब दस बजे अपने समर्थकों संग कोतवाली पहुंचे। कार्यालय में मौजूद तत्कालीन कोतवाल मो. ईसा खां के प्रति अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए जान मारने की धमकी दी थी। घटना के संबंध में मो. ईसा खां ने तहरीर देकर रन्नू यादव सहित दस समर्थकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। तभी से पुलिस रन्नू यादव की तलाश में जुटी थी।

बुधवार की रात मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल शिशिर त्रिवेदी विमती गांव पहुंचे और रन्नू यादव को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस ने रन्नू का चालान कर दिया।

उधर रन्नू के गिरफ्तार होने की सूचना पर रन्नू के नामजद दो समर्थक शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलबाजबहादुर मुहल्ला निवासी लालचंद और सिधारी थाने के बेलइसा निवासी राजेश यादव ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया। कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें