सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सनोज मिश्र/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अटरिया नगर इकाई की बैठक नगर के एक निजी कालेज में रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक का शुभारम्भ परिषद गीत के साथ हुआ. बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री अंकित गिरि के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. इस बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। बताते चले कि विद्यार्थी परिषद आगामी 27 जनवरी को समरसता भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जिसको लेकर नगर अटरिया छेत्र के बगईया स्थित श्री शिवराज कुँवरि बाल विद्या मंदिर में बैठक कर कार्यक्रम पर चर्चा हुई । विद्यार्थियों को आने वाले आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. बैठक के अंत मे कल्याण मंत्र व भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बैठक समाप्त हुई। संघठन की साप्ताहिक बैठक में जिला सह खेल प्रमुख भूपेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष बिमल यादव, तहसील खेल प्रमुख अभिषेक शुक्ला, SFD प्रमुख रमाकांत यादव , राबिया खातून, आलिया, रुकसार, अक्षय, शैलेन्द्र सिंह,अमन, बाबूलाल, राहुल समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे.