सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव स्थानीय थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक में आवश्यक कार्य से आए युवक की साइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मदनापुर कबीरपुर निवासी परिक्षित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी आज शुक्रवार को दोपहर करीब 2:30 बजे भारतीय स्टेट बैंक में निजी कार्य से आये थे। वह बैंक के बाहर साइकिल खड़ी करके अपने कार्य से भारतीय स्टेट बैंक के अंदर गये । बैंक से काम निपटाने के बाद जब वह बाहर आए तो देखा वहां से साइकिल नदारद थी ।
काफी खोजबीन के बाद भी साइकिल नहीं मिलने पर पीड़ित परीक्षित कुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा साइकिल चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना हरगांव पर दी है।