नई दिल्ली – रक्षा मंत्रालय ने साथी अधिकारी की पत्नी से अवैध रिश्तों के चलते नौसेना के एक लेफ्टिनेंट कमांडर की सेवाएं खत्म करने की सिफारिश की है। मंत्रालय का यह फैसला ऐसे वक्त आया है जब कोच्चि में एक अन्य नौसेना अधिकारी की पत्नी की ओर से कई अधिकारियों पर लगाए गए अनैतिकता के आरोपों से नौसेना परेशान है।
उक्त अधिकारी की पहचान न उजागर करते हुए सूत्रों ने बताया कि दक्षिण भारत स्थित नौसेना कमान से संबद्ध एक लेफ्टिनेंट कमांडर (सेना में मेजर रैंक तुल्य अधिकारी) की सेवाएं समाप्त करने की सिफारिश रक्षा मंत्री एके एंटनी ने की है। इस अधिकारी पर साथी नौसेना अफसर की पत्नी से विवाहेत्तर संबंध बनाने का आरोप था। सैन्य कानून के तहत यह मामला स्टीलिंग द अफेक्शन ऑफ ब्रदर ऑफिसर्स वाइफ का है। इस बाबत सिफारिश अब राष्ट्रपति को भेजी जाएगी।
इस बीच नौसेना मुख्यालय ने कोच्चि में एक नौसेना अधिकारी की पत्नी की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों को लेकर रक्षा मंत्री एके एंटनी को रिपोर्ट भेज दी है। रिपोर्ट में नौसेना ने महिला की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। साथ ही नौसेना मुख्यालय ने तफसील से घटनाक्रम समझाते हुए आरोप लगाने वाली महिला के उग्र स्वभाव और उसकी मनोचिकित्सक के जरिये हुए उन्हें समझाने की कोशिशों का भी ब्योरा दिया है।
गौरतलब है कि नौसेना की दक्षिणी कमान में तैनात एक युवा अधिकारी की पत्नी ने पति, ससुराल पक्ष और कमान के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। शिकायत की फेहरिस्त में नौसेना अफसरों के बीच पत्नियों की अदला-बदली के भी आरोप लगाए गए हैं। अधिकारी की पत्नी द्वारा हाल में इस संबंध में नौसेना प्रमुख को लिखे गए एक शिकायती पत्र के बाद मामले की आंतरिक जांच भी शुरू की जा चुकी है। वहीं मामले के रोशनी में आने के बाद रक्षा मंत्री ने भी इस पर रिपोर्ट तलब की थी।