सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में एन0एस0फोर. संगठन द्वारा गन्ना किसानों एवं मजदूरों की समस्या के संदर्भ में पूर्व में जिलाधिकारी महोदया सीतापुर को दिनांक 05 अक्टूबर 2018 को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर 15 अक्टूबर 2018 तक मांगे मान्य न होने पर दिनांक 15 अक्टूबर 2018 दिन सोमवार से जवाहरपुर चीनी मिल के सामने क्रमिक व आमरण अनशन करने का निर्णय लिया गया था जिस के संदर्भ में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2018 को राजस्थानी होटल में जवाहरपुर चीनी मिल के केन मैनेजर बब्बन सिंह और एन0एस0फोर. के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार भार्गव, प्रदेश महासचिव बदलू राम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार राजवंशी, प्रदेश सचिव माशूक अली व आत्माराम राजवंशी, जिला अध्यक्ष संतराम भार्गव व जिला महासचिव सरोज वर्मा की उपस्थिति में वार्ता हुई, वार्ता में केन मैनेजर बब्बन सिंह ने 16 अक्टूबर 2018 तक एडवाइज भेजने का आश्वासन दिया है और पंजीकृत ठेकेदारों की सूची 3 दिन के अंदर प्रेषित करने को कहा है इसी संबंध में दिनांक 14 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को पूर्वाहन 11:00 बजे एन0एस0फोर कार्यालय में बैठक बुलाई गई है जिसमें क्रमिक व आमरण अनशन होने अथवा न होने पर निर्णय लिया जाएगा।