नानपारा (बहराइच):NOI:-उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा नानपारा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना आज दसवाँ दिन भी जारी रहा। अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बहराइच में डीएम ऑफिस के पास धरना स्थल पर आयोजित हुआ इस धरने में संघ के पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व कर्मचारी भी उपस्थित रह कर लेखपालों का समर्थन कर रहे हैं। उनकी वेतन उच्चीकरण,वेतन विसंगति,पेंशन विसंगति,भत्ता वर्द्धि,राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उप निरीक्षक नियमावली 2017 को कैबिनेट में मंजूरी दिलाना,डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने के लिए लैप टॉप व स्मार्ट फोन आदि की उपलब्धता,प्रोन्नति के अवसर बढाना तथा अन्य आधार भूति सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने जैसी मांगों को पूरा कराने की मांग की गई इस मौके पर विशेष रूप से संघ के शाखा अध्यक्ष रामसेवक वर्मा,मीडिया प्रभारी वाहिद कमाल,अनुज श्रीवास्तव,अकील अहमद,राकेश प्रसाद वर्मा,गुरु प्रसाद,अशोक मौर्य बलराम यादव,प्रदीप कुमार,शैलेंद्र कुमार वर्मा,सूर्य नारायण पांडेय, प्रतिभा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।