नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को अपना 90वां जन्मदिन मनाएंगे। वे अपना यह जन्मदिवस कुछ खास तरीके से मनाने वाले हैं।
आडवाणी बुधवार को अपना 90वां जन्मदिन अपने स्थानीय आवास पर दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाएंगे। बीजेपी ने एक बयान में कहा कि आठ नवंबर को आडवाणी अपने दिन की शुरुआत 90 दृष्टिबाधित बच्चों के साथ नाश्ते से करेंगे।
आज चेन्नई जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके आवास पर जा सकते हैं।