सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में
अपर निदेशक स्वस्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग लखनऊ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अपर निदेशक द्वारा जननी सुरक्षा योजना आशा योजना लेबर रूम पैथोलॉजी कोल्ड चैन साथिया केंद्र ओ पी डी रजिस्टर पंजीकरण रजिस्टर और सघन मिशन इन्द्रधनुष के अन्तर्गत ग्राम बरसहिया मे सत्र का निरीक्षण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र में भ्रमण करने में साथ में ही सीएचसी महोली अधीक्षक इमरान अली खान, प्रभारी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र विक्रम त्रिवेदी, बीसीपीएम सुधीर शुक्ला मौजूद रहे अपर निदेशक स्वस्थ्य एव परिवार कल्याण विभाग लखनऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरक्षण के बाद अधीक्षक से खुस होकर डॉक्टर इमरान की पीठ थप थपाते हुए वापसी कर ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र में मेहन करने वाले डॉक्टर इमरान से काफी खुस हुए।साथ ही आरबीएसके डॉक्टर चेतना सिंह (पूर्व की भांति)पीयूष कांत यादव संतोष कुमार स्वीपर अनुपस्थित पाए गए।