लखनऊ, NOI । बहुजन समाज पार्टी के नेता अफजाल अंसारी ने कहा कि मीडिया बिकाऊ है। आप कैसे कह रहे हैं कि मीडिया बिकाऊ है ? इस सवाल के जवाब में अफजाल ने कहा, नहीं मैने कहा कुछ। कुछ लोग ऐसे हैं और यह साबित हो गया। ओके खोजा जा के। चैनल चलाना साधारण बात है क्या ? सात दिन में उत्तरप्रदेश में नया चैनल आ गया कि नहीं ? बोलो तो इहो खोल दें।
आपने किसको बिकाऊ कह रहे हैं ? इस सवाल के जवाब में अफजाल ने साफ शब्दों में कहा, हम कह रहे हैं बृजेश मिश्रा को। जो ई-टीवी उत्तर प्रदेश में थे। जिन्होने इस पूरे प्रकरण में भी रोल अदा किया और जिन्होेने एक षडयंत्र किया दूसरे राजनीतिक दलों से मिल के। और परिणाम यह हुआ कि वह हटाए गये। और फिर बहुत से ऐसे देश में हैं लोग लेकिन ऐसा हिम्मत नहीं होगी कि साते दिन में नया चैनल खुल जाये।