28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

अमर सिंह ने तो मन बना लिया है…

दीपक ठाकुर:NOI।

कभी समाजवादी पार्टी का प्रसिद्ध चेहरा रहे अमर सिंह को लगता है अब भारतीय जनता पार्टी से मोहब्बत हो गई है उनकी चाहत ही रही के उन्होंने अपना कीमती वक़्त उस समारोह को दिया जिसमें पीएम सीएम सहित कई नामी गिनामी हस्तियां और भाजपा नेता एक साथ इकट्ठे हुए थे बात ज़्यादा पुरानी नही है इएलिये आप समझ ही गए होंगे।

पहले तो उस समारोह में भगवा धारण कर अमर सिंह का आगमन चर्चा का विषय बना रहा और अब उनके ट्वीट ने हल्ला मचा रखा है जो उन्होंने सपा बसपा को लेकर दिया है इशारों इशारों में अमर सिंह कह गए के सपा गठबंधन के चक्कर मे डूब रही है और अमर सिंह ऐसी शख्सियत कभी डूबती नाव पर सवार नही होता तो जाहिर है उन्होंने झलक दिखा दी है कि आगामी लोक सभा के चुनाव में वो किसके लिए बोलेंगे और किस किस को कोसेंगे।

अमर सिंह अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं वो कोई बात दिल मे नही रखते मुलायम सिंह से उनका प्रेम भी जग जाहिर है मगर सपा में हुई सियासी उठापटक ने उनका पार्टी से मोह भंग कर दिया है और अब वो भाजपाई हो गए हैं सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि अमर सिंह भापजा के टिकट पर लोक सभा का चुनाव भी लड़ने वाले हैं पर फिलहाल अमर सिंह ने खुद के बारे में इतना ही कहा है कि वो मोदी जी के लिए प्रचार करेंगे।

एक बात तो माननी पड़ेगी के अमर सिंह का अपना एक वर्चस्व है और वो पुराने सपाई भी हैं तो अब भाजपा में उनका आगमन सपा के लिए ज़रूर एक और सिरदर्द बनकर उभरने वाला है क्योंकि पार्टी को गहराई से जानने वाला बन्दा पार्टी के खिलाफ जो हो गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें