मैनचेस्टर,एजेंसी-11 फरवरी । हेवलेट पैकर्ड की पूर्व अध्यक्ष कार्ली फियोरिना ने रिपब्लिकन पार्टी के प्रथम दो नामांकन प्रतियोगिताओं में खराब प्रदर्शन की वजह से अपना राष्ट्रपति अभियान रद्द कर दिया है।
फियोरिना ने जारी बयान में कहा, “चुनाव अभियान हमेशा से ही नागरिकों के लिए रहा है। मैं इस महान देश के लिए लोगों की सरकार बहाल करने के क्रम में काम करना जारी रखूंगी ताकि हम मिलकर हमारी क्षमताओं को पूरा कर सकें।” फियोरिना रिपब्लिकन पार्टी की दौर से एकमात्र महिला उम्मीदवार थी। उन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिस्सा लिया था और वह डेमोक्रेट पार्टी की हिलेरी क्लिटंन पर शुरू से ही काफी आक्रामक बयानबाजी करती रही। फियोरिना ने मंगलवार को न्यू हैम्पशायर में मात्र 4.1 प्रतिशत मत जीते थे। वह एक फरवरी को लोवा कॉकस में भी मात्र दो प्रतिशत मत ही हासिल कर पाई थी।
अमेरिका के समाचार पत्र-न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने बताया कि न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में छठे स्थान पर आने की वजह से उनका अपना चुनावी अभियान रद्द करने की योजना है