28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

अयोध्या मामले में आडवाणी, जोशी, उमा पर आज तय होंगे आरोप, CBI कोर्ट में पेशी

allegations to be decided on ayodhya issue today.

नई दिल्ली, एजेंसी। अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, विनय कटियार, मुरली मनोहर जोशी तथा साध्वी ऋतंभरा और विष्णु हरि डालमिया पर मंगलवार को आरोप तय किए जाएंगे।

इस दौरान सभी आरोपियों को सीबीआई के विशेष कोर्ट में हाजिर होना होगा। यहां चल रहे ट्रायल के दौरान पिछले सप्ताह आरोपियों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई थी, जिसे मंजूर करते हुए अदालत ने इन्हें 30 मई को पेश होने को कहा था।

इसी मामले में छह अन्य आरोपियों महंत नृत्य गोपाल दास, महंत राम विलास वेदांती, बैकुंठ लाल शर्मा उर्फ प्रेमजी, चंपत राय बंसल, धर्म दास और सतीश प्रधान पर भी 30 मई को आरोप तय किए जाने हैं। इन सभी पर बाबरी मस्जिद गिराने का षड्यंत्र और अन्य आरोपों में ट्रायल चलाया जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें