28 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

आइडिया दे रहा हर 4जी स्मार्टफोन की खरीद पर 30 जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग

IDEA DEALS WITH FLIPKART, OFFERS 30GB FREE 4G DATA ON MOBILE PURCHASING

नई दिल्ली , एजेंसी। आइडिया ने ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। इस करार के तहत कंपनी नए स्मार्टफोन की खरीद पर 4जी डाटा फ्री दे रही है। दरअसल दोनों कंपनियों के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत आइडिया फ्लिपकार्ट से किसी भी 4जी स्मार्टफोन की खरीद पर 30 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दे रही है।

नया ऑफर आइडिया के नए व पुराने दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके लिए यूजर को 356 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसके बाद कंपनी 30 जीबी डाटा बिना किसी लिमिट के और अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।

कंपनी ने एक और प्लान जारी किया है जिसमें 191 रुपये के रिचार्ज पर 10 जीबी 4जी डाटा बिना किसी लिमिट के दे रहा है। आइडिया ने इस बात की जानकारी दी कि यह ऑफर 30 जून तक मिलेगा।

इन स्मार्टफोन पर मिल रहा ऑफर


आइडिया ने अपनी प्रेस रिलिज में इस बात की जानकारी दी कि यह डील एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मौजूद 4जी स्मार्टफोन के लिए मानय है। डील 4,000 से लेकर 25,000 रुपये तक के सभी स्मार्टफोन पर मिल रही है। ऑफर मौजूदा व नए दोनों आइडिया ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह ऑफर फ्लिपकार्ट पर मौजूद जिन स्मार्टफोन पर मिल रहा है उसमें प्रमुख हैं आसुस जेनफोन 3 डिलक्स (64जीबी) कीमत 49,999 रुपये , ब्लैबेरी डीटीईके 50 कीमत 19,999 रुपये , ऑनर 8 कीमत 24,290 रुपये, लेनेवो पी2 कीमत 14,999 रुपये, शाओमी एमआई 5 कीमत 22,999 रुपये, मोटो एम कीमत 15,999 रुपये और ओप्पो एफ1 प्लस कीमत 19,999 रुपये। इन स्मार्टफोन के अलावा अन्य फोन पर भी यह ऑफर उपलब्ध है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें