नई दिल्ली, एजेंसी । मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में आईटीआई डिप्लोमाधारकों की जरूरत है। मोटर मैकेनिक, वेल्डर, विद्युचकार, बॉयलर अटेंडेट, वायरमैन इत्यादि के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।
पदों की कुल संख्या:
191 पदों पर भर्तियां होंगी।
शैक्षणिक योग्यता:
संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
आयु सीमा:
संस्थान के नियमानुसार आयु का निर्धारण होगा
आवेदन की अंतिम तिथि:
27 मार्च, 2017 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:
www.mppgenco.in से निर्धारित प्रारुप में आवेदनपत्र को डाउनलोड कर उसे भरे व मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ संलग्न कर साधारण डाक द्वारा नीचे दिए गए पते पर भेज दें। उम्मीदवार लिफाफे पर आवेदित ट्रेड का नाम जरूर लिखें।
आवेदन भेजने का पता:
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड,
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी जिला
बेतुल (म.प्र.)-460447