,50 गंभीर रूप से घायल।
एंकर,
*इटावा:-* इटावा में एक बड़ा बस हादसा।
इटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी एक वॉल्वो बस।गुड़गांव से मधुबनी बिहार जा रही बस।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया इलाके के खडैता गांव के पास पलटी बस।
एक 6 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत, 50 अन्य गंभीर रुप से घायल।
हादसे के शिकार सभी मजदूर है जो दीपावली पर्व के मद्देनजर अपने अपने घरों को जा रहे थे।
सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कराया गया भर्ती
जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।
बस में करीब 100 लोगों के सवार होने की कही जा रही है ।
घटना देर रात सवा एक बजे के आसपास की है ।