नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही सभी विभागों को अपनी-अपनी प्रेजेंटेशन बनाने का आदेश जारी किया था। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते 3 अप्रैल से कर चुके हैं।
7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री योगी:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। जिसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को आदेश जारी किया था।
सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की प्रेजेंटेशन बनायेंगे, जिसे मुख्यमंत्री योगी देखेंगे। प्रेजेंटेशन देखने की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी बीते 3 अप्रैल से कर चुके हैं। इसी क्रम में मंगलवार 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी कुल 7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे। हर प्रेजेंटेशन के लिए अधिकारियों को 25 से 45 मिनट तक का समय मिलेगा। इसके साथ ही प्रेजेंटेशन में सम्बंधित विभाग के प्रमुख सचिव, सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर, सम्बंधित विभाग के मंत्री, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप-मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे।
इन विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री योगी:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 7 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे। जिसके तहत मुख्यमंत्री इन विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे। जिसमें वित्त विभाग, संस्थागत वित्त का प्रेजेंटेशन, कर एवं निबंधन विभाग, वाणिज्यकर विभाग, मनोरंजन कर विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का प्रेजेंटेशन किया जायेगा।