सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में आबकारी आयुक्त उ.प्र. के निर्देश पर जिलाधिकारी महोदय सीतापुर के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना मानपुर के ग्राम सरवाहनपुर, बड़ैला,कटरा इटारी,हथियागाजीपुर,खरैला तथा बन्नी एवं थाना तालगांव के ग्राम दुधरा एवं फत्तेपुरवा में आकस्मिक दबिश/छापेमार कार्यवाही की गयी।जिनमें लगभग 61 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए लगभग 550 किग्रा लहन व 05शराब की भटि्ठयो को मौके पर नष्ट कर 05अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।