28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

इटावा पुलिस ने 1 सनसनीखेज हत्या की गुत्थी महज 7 दिन के अंदर सुलझा कर आरोपी को जेल भेज।

एंकर,

इटावा में 7 दिन पूर्व हुये एक सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा
ली है,
तकरीबन 7 दिन पहले एक 25 वर्षीय युवती की जलती हुई लाश NH2 पर मिली थी,युवती से 8 लाख की लूट के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।मामला बकेवर थाना क्षेत्र का है।
हत्या का आरोपी उसका ही पूर्व प्रेमी निकला है।
नुकसान में चल रहा था पूर्व प्रेमी,उसे पैसो की सख्त जरूरत थी इसलिए उसमे प्रेमिका को झांसा दिया कि वो उसके पास आ जाए।दोनो कही दूर भाग जाएंगे।
प्रेमी ने कहा कि घर का सारा रुपया व जेवर दोनो लेकर मेरे पास आ जाओ,फिर कही दूर चलते हैं।
ऐसा ही मृतिका ने किया।
जब मृतिका पूर्व प्रेमी के पास पहुँची तो प्रेमी ने उसके सारे पैसे व जेवरात ले लिए व उसकी हत्या करदी।
हत्या के बाद कोई पहचान न ले इस डर से उसने मृतिका के शरीर को आग लगा दी।
जलती हुई मृतिका की बॉडी nh2 पर मिली थी जिसे पुलिस ने अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू करदी थी।
तकरीबन 8 दिन के अंतराल में ही पुलिस को 1 बडी सफलता मिली।
एसएसपी अशोक त्रिपाठी,एसपी सिटी विनीत जयसवाल के नेतृत्व में सीओ भरथना विकास जायसवाल की संयुक्त टीम ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझा कर हत्या के मुख्य आरोपी को 1 लाख 24 हज़ार रुपये व 8 लाख के जेवरात समेत रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 1 अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी 7 दिन के अंदर सुलझा कर 1 सराहनीय कार्य किया है।
एसएसपी अशोक त्रिपाठी ने इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये का इनाम घोषित किया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें