रिपोर्ट:-इं. सनत तिवारी
इटावा:NOI-इटावा के मानिकपुर मोहन में बीती दो रातों से 11k हाई टेंशन लाइन टूटी पड़ी हुई थी,विद्युत विभाग के घोर लापरवाही के चलते टूटी एचटी लाइन को जोड़ा नही गया जिसके चलते आज सुबह सौच करने गया बच्चा एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिसके बाद लाइन में चिपककर बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक मासूम बच्चा विद्युत विभाग की बली चढ़ गया।
बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मानिकपुर ददोरा रोड को जाम कर दिया।
यातायात बन्द होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर लोगो को शांत कराया व बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कार्यवाही के नाम पर विद्युत विभाग सिर्फ जांच की बात कहकर दोषियों को बचाना चाहता है।