28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

इन युवाओं को मिलेगा निःशुल्क ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण


आजमगढ़. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को कम्पयूटर क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की योजना का संचालन वित्तीय वर्ष 2018-19 में किया जाना है। ओ लेवल कम्पयूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। इसके लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट या समकक्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष सुनिश्चित की गयी है। इसके लिए प्रशिक्षाणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। इस प्रशिक्षण के शुरूआती सत्र वर्ष 2018-19 के प्रारभ्भ होने वाले सत्र के लिए निर्धारित आवेदन पत्र आवश्यक संलग्नकों सहित आगामी 25 जनवरी को कार्यालय अवधि में सांय 5 बजे तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा किए जायेगें। आवेदन पत्र निःशुल्क है। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने दी है।

यूपी दिवस पर जिले में होगें विविध कार्यक्रम
आजमगढ़. प्रदेश सरकार के निर्देश पर यूपी दिवस मनाये जाने की तैयारी के बावत मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर जनपद के मुख्य उत्पाद जैसे पाॅटरी/ब्लैक पाॅटरी, बनारसी साड़ी सहित अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। उन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद की विकास योजनाओं की परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, परियोजना निदेशक तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें