28 C
Lucknow
Sunday, November 24, 2024

एक और पाकिस्तानी नागरिक को मेडिकल वीजा देगा भारत

नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को एक और पाकिस्तानी नागरिक को मेडिकल वीजा जारी किया। शमीम अहमद का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में लिवर का प्रत्यारोपण होना है। ट्विटर के माध्यम से मुहम्मद तल्हा ने सुषमा स्वराज से अपने पिता को वीजा देने की गुहार लगाई थी।इस पर भारतीय विदेशमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ हमने तुम्हारे पिता शमीम अहमद का मेडिकल वीजा मंजूर कर लिया है।’ भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर एलान किया था कि वह सभी जरुरतमंद पाकिस्तानियों को वीजा देगा।इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच संबंधों में तल्खी आने पर इस साल मई में भारत की ओर से नई घोषणा की गई। इसमें कहा गया कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत का मेडिकल वीजा लेने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार से सिफारिशी पत्र लाना होगा। इस कदम से पाकिस्तान भड़क गया था।हालांकि 18 जुलाई को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को भारत ने मेडिकल वीजा देते हुए कहा था कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। इसलिए वहां के किसी भी नागरिक को मेडिकल वीजा के लिए पाकिस्तानी सरकार से इजाजत लेने की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त भी मेडिकल आधार पर वीजा मांग रहे किसी पाकिस्तानी को भारत सरकार ने निराश नहीं किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें