बहराइच,NOI।पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाई आठ रबर ट्यूबों में भरी थी कच्ची शराब क्षेत्राधिकारी नानपारा अजय भदौरिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर राम अवतार सिंह यादव व आबकारी निरीक्षक सुबोध कुमार पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 1000 लीटर कच्ची शराब जो 08 ट्यूब में भरे गये थे, व शराब बनाने के उपकरण सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या- 390/17 धारा 60(2)/63 आबकारी अधिनियम व 272 भारतीय दण्ड विधान में पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का नाम पता
1. ननकुन्ने पुत्र बालक राम
2. राम चन्दर पु्त्र बालक राम निवासी बनकटवा दाखिल राजापुर कला थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।