नयी एयरलाइन एयरएशिया इंडिया ने अपना कारोबार शुरू करने की अनुमति के लिए नागर विमानन मंत्रालय में आवेदन कर दिया है.
यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी.
यह एयरलाइन मलेशिया की सस्ती सेवाएं देने वाली एयरलाइन एयरएशिया, भारत के टाटा समूह और एक अन्य निवेशक का संयुक्त उद्यम है.
सूत्रों ने बताया कि नयी एयरलाइन ने मंत्रालय में 23 अप्रैल को आवेदन जमा कराया है.
यह शुरू में कुछ ही विमानों के साथ सेवा शुरू करना चाहती है और पांच साल में उसके बेड़े में 37 विमान शामिल करने की योजना है.
इस कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्य हो सकते हैं.
इनमें दो एयरएशिया, दो टाटा समूह, एक प्रतिनिधि टेलेस्ट्रा टेडप्लेस का और एक स्वतंत्र सदस्य होगा. स्वतंत्र निदेशक ही कंपनी का गैर.कार्यकारी चेयरमैन हो सकता है.
टाटा समूह ने रतन टाटा के पूर्व कार्यकारी सहायक आर वेंकटरमन और टाटा समूह के मुख्य विधि सलाहकार भरत वसानी को नयी एयरलाइन के निदेशक मंडल के लिए मनोनीत किया है.
एयरएशिया की ओर से टोनी फर्नांडिस और कमरद्दीन बिन मेरीनून और टेलेस्ट्रा टेडप्लेस की ओर से अरन भाटिया निदेशक हो सकते हैं.
इस उद्यम में एयरएशिया, टाटा सन्स और टेलेस्ट्रा टेडप्लेस की भागेदारी 49-30-21 के अनुपात में है.
इसे चार अप्रैल को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से गठित किए जाने की अनुमति मिली है.
कंपनी एयरबस 320 के साथ सेवा शुरू करेगी. पायलट और चालक दल के लिए भर्तियां भी शुरू कर दी हैं.