28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

बहराइच-कच्ची शराब बनाने का धन्धा जोरों पर- • पकडकर छोडदेती हैे पुलिस

हुजूरपुर।थाना हुजूरपुर अंर्तगत कच्ची शराब बनाने का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा हेै।
थना हुजूरपुर के अंत्रगत इतने सख्त र्निदेश के बावजूद भी कच्ची शराब बनाने का कारोबार जारी हेै। जहां एक ओर पुलिस महकमें के उच्चाधिकारी कडे र्निदेश जारी करते हैं कि जनपद में कच्ची शराब बनाने के जितने भी धन्धे चल रहे हें उन्हे तत्काल बन्द कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाय परन्तु अभी भी इस थानाक्षेत्र में कच्ची शराब बेधडक बनार्इ जाती हेै। अभी होली के पूर्व सुपनी के भूपानी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर कच्ची शराब बनाते एक व्यकित को मयउपकरण गिरफतार करके ले आर्इ थी परन्तु बिना कार्यवाही उसे छोड दिया गया और इस पर जब क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने थाने पर पूंछतांछ की तो एैसी किसी गिरफतारी से महोदय ने अनभिज्ञता जाहिर कर दी औेर दूसरी ओर छूट कर आने के बाद पुन: वही व्यकित अपने धन्धे में लिप्त हो गया और होली पर बेइनितहा कच्ची शराब बनाकर बेंचा लोग फिर इसकी शिकायत करते परन्तु सभी को मालूम हो चुका है कि दारु बनाने वालों पर कार्यवाही नही होती है बहुत ही कम थाने एैसे है जहां पर कच्ची शराब बनाने वालों के यहां छापेमारी कर कार्यवाही की गर्इ है। यदि अब भीुूहुजूुरपुर की पुलिस चेत जाय तो इन गांवों में चल रहा कच्ची शराब का धन्धा पूर्णतया बन्द हो सकता है। सूचना तो यह भी है कि इसी गांव में अवैधरुप से आबकारी विभाग की एक ठेकी प्रेमीदास कुटटी के देशी शराब के ठेकेदार द्वारा संचालित करार्इ जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें