28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

सरफराज सिद्दीकी NOI

नानपारा, बहराइच – विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गई ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांस फार्मर में फाल्ट हो जाने के कारण तार पर तार गिर गया जिससे एल टी लाइन 11 हजार में तब्दील हो गयी मालूम की थाना खैरीघाट के ग्राम एकघरा में बीती रात 25 वर्षीय गायत्री पत्नी ओमप्रकाश मिश्रा पंखा लगाने के लिए बोर्ड में तार लगा ही रही थी अचानक करेंट के चपेट में आकर तार से चिपक गयी किसी तरह विद्युत की लाइन काटने के बाद परिजन रात को ही बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर ले गए जहाँ से चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा रेफर कर दिया वहां से भी उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। अपनी निजी वाहन से बहराइच ले जाते समय सहकारी चीनी मिल नानपारा के पास पहुचते ही महिला की मौत हो गयी। मृतका की 4 वर्षीय लड़की पल्लवी तथा 2 वर्षीय लड़के अंशु की माँ थी। परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।उसी ग्राम की निवासी लक्ष्मी पत्नी तिलकराम भी चार्जर लगाते समय करेंट की चपेट में आकर झुलस गयी जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहड़ा में हुआ।उसकी हालत सामान्य है।ग्राम वासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सही तारों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें