28 C
Lucknow
Friday, December 27, 2024

करोना कॉल के मृतक व्यापारी परिजन को मिले दुर्घटना बीमा योजना का 1000000 रुपए मुआवजा

विधि एवं न्याय मंत्री से मिला व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल

लखनऊ -:उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वाले व्यापारी परिजन को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का ₹1000000 मुआवजा मिले इस मांग को पूरे प्रदेश में मंत्रियों एवं विधायकों के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कड़ी में राजधानी लखनऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देश पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात की एवं उनको मृतक व्यापारी के परिजन को 1000000 रुपए का दुर्घटना बीमा का मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग की
प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और नगर के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल,प्रदेश प्रवकता एवं नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बेग, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम मौजूद थे।
महामंत्री सुरेश छाबलानी ने राजधानी लखनऊ के बाजारों को कल से खोलने एवं बिजली के बिलों सहित ब्याज में छूट दिए जाने की भी मांग न्याय मंत्री से की..
न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही होगी और इस पत्र को मुख्यमंत्री जी तक तुरंत पहुंच आकर उनसे वार्ता करेंगे।

भवदीय
सुरेश छाबलानी
महामंत्री
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें