28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

करोड़ों फैन है के लेकिन सचिन किसके फैन…

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान समझें जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के वैसे तोsushilpti-mसारी दुनिया मे करोड़ों फैन है,लेकिन सचिन किसके फैन है यह राज खुद सचिन ने ट्वीटर पर खोला।

सचिन ने भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा- सोने का दिल है योगेश्वर आपका। आपने जबरदस्त खेल भावना का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है। आपके इस कदम और उपलब्धियों पर गर्व है।

दरअसल भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक के कांस्य से अपग्रेड हुए रजत पदक को  लेने से मना कर दिया । योगेश्वर के इस फैसले ने बहुत से लोगों को हैरत में डाल दिया, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनकी इस जबर्दस्त खेल भावना के मुरीद हो गए हैं।

लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता पहलवान रूस के स्वर्गीय बेसिक कुदुखोव के डोपिंग टेस्ट में विफल होने के बाद उनका पदक वापस ले लिया जाएगा, जिससे कांस्य जीतने वाले योगेश्वर का रजत पदक पक्का हो गया था। 

योगेश्वर ने खेल भावना का परिचय देते हुए यह पदक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने देने अपील करते हुए कहा की बेसिक कुदुखोव एक बेहद शानदार पहलवान थे। उनकी मृत्यु के पश्चात डोप टेस्ट में नाकाम हो जाना दुखद हैं। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं। अगर हो सके तो ये पदक उनके परिवार के पास ही रहने दिया जाए। यह उनके परिवार के लिए भी सम्मानपूर्ण होगा। मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है।

रियो में भारतीय दल के सद्भावना दूत रहे सचिन को योगेश्वर की इसी खेल भावना को देख वह उनके मुरीद बन गए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें