शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI-मितौली के अन्तर्गत सदशिव लीलाधरी जंगली नाथ धाम सरायन तट मखढिमरा मे कलश यात्रा के साथ पंचम रूद्र महायज्ञ की शुरुआत हुई।सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ के साथ श्री रामगोपाल लीला दर्शन मंडल वृंदावन धाम मथुरा की रास लीला का मंचन किया जायेगा।वैदिक मंडल मे आचार्य ज्ञानेश शास्त्री, पं.सियाराम,पं.विकास शास्त्री, पं.हरिशंकर शास्त्री पं.मुनीष शास्त्री नैमिषारण्यधाम से पधार कर पंचम महायज्ञ में रहेंगे।
संचालक मंडल में कमलचन्द,संदीप,व्यवस्थापक सुभाषचन्द मिश्र, शिवम,राजेन्द्र, उपेन्द्र,शिवसेवक, रामशंकर, श्रीप्रकाश, विमल, अजय, रज्जन, देवीचरन, चन्द्रभाल, निर्मल,लोकनाथ,सेवकराम आदि क्षेत्रीय लोगों द्वारा यज्ञ व राशलीला कार्यक्रम में सहभागिता की जा रही है।