28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

कानपुर- गांवों में सड़कों के निर्माण6.5 करोड़ से बनेंगी 120 सड़कें

कानपुर- गांवों में सड़कों के निर्माण का रास्ता अंतत: साफ हो गया। पिछले एक वर्षो से जिला पंचायत में राजनीति का शिकार हो रहीं सीसी सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई। 120 सीसी मार्ग (सड़क) के निर्माण के लिए टेंडर भी मांग लिए गए। इन सड़कों का निर्माण साढ़े छह करोड़ की लागत से किया जाएगा। क्षेत्र पंचायतें व ग्राम पंचायतें भी करीब 12 करोड़ से सड़कों के निर्माण की तैयारी कर रही हैं।

जिला पंचायत में बीते वर्ष सड़कों के निर्माण का कार्य नहीं हो पाया। पूर्व अध्यक्ष रीता कुशवाहा ने 116 सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला था लेकिन उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ तो फिर पद छोड़ना पड़ना। अध्यक्ष बने देवेंद्र कटियार ने सड़कों के टेंडर को निरस्त कर दिया था और फिर यह तय ही नहीं हो पा रहा था कि किन गांवों की सड़कें बनवाई जाएं। तभी से ही राज्य वित्त आयोग मद के साढ़े छह करोड़ रुपये जिला पंचायत के खाते में पड़े हुए थे। अंतत सड़कों का चयन कर टेंडर आमंत्रित कर दिया गया। जिला पंचायत ने ग्राम राधन में माना के दरवाजे से शंकर जी के मंदिर तक, चैन निवादा में रामऔतार के मकान से नरेश के मकान तक, चौबेपुर में शांति नगर मोहल्ला से महेश के घर तक, जरारी में डामर रोड से अजय पाल के घर तक सड़कें बनेंगी। इस तरह 120 सड़कें बनाई जाएंगी। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी केजी गुप्ता के मुताबिक सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें