एक वीडियो ने कोहराम मचा रखा है। एक नीले रंग की कार, उस पर बीजेपी की झंडी और उस गाड़ी से मीट उतार रहे लड़के, यकीं न हो तो देखिए तस्वीरें।
मामला हरियाणा के पानीपत में सामने आया। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कार मांस व्यापारी पप्पू की निकली, जिसे सीआईए पानीपत ने हिरासत में ले लिया है। एसपी से न्याय की गुहार लगाई गई है। मीट व्यापारी वही पप्पू है, जिसने यूपी के शामली में विधायक रोहिता रेवड़ी के पति के साथ बदसलूकी करने और उनको परिवार समेत मारने की धमकी देने के आरोपी मतलूब पर मंथली मांगने का आरोप लगाया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल नंबर की नीले रंग की गाड़ी से भारी मात्रा में मोटा मांस सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस की सीआईए-वन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मांस व्यापारी पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की। वहीं इस मामले में युवा कांग्रेस ने शहरी विधायक के पति का पुतला फूंका और शिव सेना ने भी भाजपा नेता व मांस व्यापारी के सांठ-गांठ होने पर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
मांस व्यापारी पप्पू ने पूरे मामले को किसी की सोची समझी साजिश करार दिया। सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो व फोटो के अनुसार करनाल नंबर की नीले रंग की एक गाड़ी की डिक्की से दो लोग मोटा मांस उतार रहे हैं। कुछ ही सेकंड की इस वीडियो में सब कुछ साफ हो रहा है। इसके साथ ही उसी गाड़ी के दो फोटो भी वायरल हुई हैं। एक फोटो में गाड़ी के आगे भाजपा की झंडी लगी हुई है।
दूसरे फोटो में गाड़ी का नंबर साफ दिखाई दे रहा है। एक वीडियो व दो फोटो में दिखाई गई गाड़ी एक ही है। पुलिस के अनुसार पप्पू ने बताया कि वह अपनी दूसरी गाड़ी से परमिशन लेकर मांस लेकर आ रहा था। उसकी गाड़ी बीच रास्ते में खराब हो गई। उसने अपनी करनाल नंबर की गाड़ी ड्राइवर को लेकर भेज दी, लेकिन उस वक्त गाड़ी पर भाजपा की झंडी नहीं थी। गाड़ी से मांस उतारते समय किसी ने इसकी वीडियो बना ली।
गाड़ी की फोटो व वीडियो अलग-अलग समय की हैं। वहीं पप्पू के परिजन भी उसको हिरासत में लेते ही एसपी ऑफिस में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपों को निराधार बताया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। वहीं मांस व्यापारी पप्पू ने पुलिस हिरासत से छुटने के बाद शाम को मीडिया से संपर्क कर अपनी सफाई दी। उसने सब आरोपों को निराधार बताया।
वहीं दूसरी ओर पानीपत यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मांस व्यापारी व भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी के बीच संबंध है। इसलिए वह भाजपा की झंडी लगी गाड़ी से मांस की सप्लाई कर रहा है। प्रदेश व देश के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात है। यूथ कांग्रेस ने पप्पू के अवैध मांस के व्यापार को बंद करने की मांग की है। यहीं नहीं यूथ कांग्रेस ने पप्पू पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर पानीपत यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मांस व्यापारी व भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी के बीच संबंध है। इसलिए वह भाजपा की झंडी लगी गाड़ी से मांस की सप्लाई कर रहा है। प्रदेश व देश के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात है। यूथ कांग्रेस ने पप्पू के अवैध मांस के व्यापार को बंद करने की मांग की है। यहीं नहीं यूथ कांग्रेस ने पप्पू पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर पानीपत यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मांस व्यापारी व भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी के बीच संबंध है। इसलिए वह भाजपा की झंडी लगी गाड़ी से मांस की सप्लाई कर रहा है। प्रदेश व देश के लिए इससे बड़ी शर्मनाक बात है। यूथ कांग्रेस ने पप्पू के अवैध मांस के व्यापार को बंद करने की मांग की है। यहीं नहीं यूथ कांग्रेस ने पप्पू पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।