28 C
Lucknow
Saturday, December 21, 2024

कासगंज हिंसा में मरे चंदन व राहुल को दी श्रद्धांजलि

चिड़ावा | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा में मारे गए युवा चंदन गुप्ता व राहुल उपाध्याय को रविवार शाम यहां विवेकानंद चौक में श्रद्धांजलि दी। आयोजन एबीवीपी के अशोक शर्मा और विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री आशीष जांगिड़ की अगुवाई में हुआ। जिसमें विद्यार्थी परिषद एवं हिंदूवादी संगठनों से संबद्ध पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मोमबत्तियां जलाकर और मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। शर्मा और जांगिड़ ने बताया कि सोमवार सुबह तहसीलदार को इस संबंध में प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में आशीष चौधरी, मनोज स्वामी, प्रकाश, रोहिताश्व, आलोक, मोहित तामड़ायत, मनीष धाबाई, देवेंद्र शर्मा, अभिषेक, रवि भारतीय, निखिल शर्मा, नरेश सैनी, विकास मेघवाल, संदीप आदि ने हिस्सा लिया।

मृतकों को विवेकानंद चौक पर श्रद्धांजलि देते एबीवीपी कार्यकर्ता।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें