नई दिल्ली, एजेंसी । इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दे कि सोमवार को थाने पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि वह 4 फरवरी को अपने घर पर थी। तभी पड़ोस में रहने वाली एक लड़की उसे अपने घर बुलाकर ले गई।
दरअसल , वहां लड़की के भाई ने उसे कमरे में खींचकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने मोबाइल से वीडियो बना ली। युवती ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जबकि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।
इंस्पेक्टर इंचौली अनिल कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। यह मामला गंगानगर है।