सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर कस्बे में आज क्लीनिको के रियलटी चेक में एक बात स्वास्थ्य विभाग के नियमो की धज्जिया उड़ती दिखाई दी। कुकुरमुत्ता की तरह गली गली वह गांव कस्बे में फैले हैं झोलाछाप डॉक्टर जबकि जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी के सख्त निर्देशों के बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा नहीं जाएगा आज रियलिटी चेक के दौरान क्लीनिक में डॉक्टर की गौर मौजूदगी में इलाज़ किया जा रहा है।बताते चले कि बीते अगस्त माह में आधा दर्जन मौते झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से हो चुकी है।लेकिन झोलाछाप डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
वही लालपुर लखनऊ पॉलीक्लीनिक व दुर्गा क्लीनिक और भी कई अन्य नामों से संचालित हो रहे हैं।रियलिटी चेक के दौरान कई मरीज भर्ती मिले पर डॉक्टर साहब मौजूद नही थे।वहाँ पर किसी प्राइवेट ब्यकित द्वारा डॉक्टर की गैर मौजूदगी में इलाज़ करते हुए पाया गया।
बताते चले कि क्षेत्र में दर्जनों क्लिनिक ऐसे चल रहे है जिनमे डॉक्टरों की लंबिचौड़ी लिस्ट तो लगा दी गयी है लेकिन उनका संचालन झोलाछाप डॉक्टर की करते चले आ रहे है। सीएचसी लहरपुर से लगाकर लालपुर क्षेत्र में सैकड़ों की तादात में फर्जी क्लीनिक व मेडिकल स्टोर पर डॉक्टरी की जा रही है जिनका रजिस्ट्रेशन भी नहीं है।
कुछ समय पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने सीएचसी गोंदलामऊ मैं निरीक्षण किया था और सीएमओ से लगाकर अधीक्षक को निर्देश दिया था।कि क्षेत्र में जो भी फर्जी क्लीनिक चल रहे है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।अब देखना यह है कि मामले में सीएचसी अधीक्षक लहरपुर क्या कार्यवाही करते है।
जब इस सम्बन्ध में लहरपुर सीएचसी अधीक्षक सुधीर पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।